तत्काल टिकट के नियम में बदलाव करने के बाद रेलवे ने आम जनता पर एक और बोझ डाल दिया है| 5 साल बाद रेलवे ने यात्री भाड़े में बढ़ोतरी की है। ये फैसला रेलवे ने अपने बढ़ते खर्चे और रेल के रख रखाव में आ रहे खर्च को देखते हुए लिया है। हम आपको बता दें कि रेलवे ने नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति/किमी की बढ़ोतरी की है, वहीं एसी क्लास में ये 2 पैसा प्रति/किमी होगा। बड़ी हुई कीमतें 1 जुलाई से लागू हो सकती है। आपको बता दें कि अगर आप 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं तो नॉन एसी में 10 रुपये और एसी में 20 रुपये आपको ज्यादा किराया देना होगा। पर हम आपको ये भी बता दें कि रेलवे ने किराये में बढ़ती सभी ट्रेनों में नहीं की है। 500 किमी तक की ट्रेन में आपको पहले की तरह किराया देना होगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की ट्रेनो में इस बढ़ोतरी को लागू किया गया है। साथ ही जिनका महीने का पास बना हुआ है उनके किराये में कोई बदलाव नहीं हुआ है!