सालों के इंतजार के बाद आखिरकार TESLA ने आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री ले ली है। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की कंपनी का पहला शोरूम आज मुंबई के बीकेसी काम्प्लेक्स 4000 वर्ग फीट में खुल गया जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।
टेस्ला का मॉडल और फीचर्स
अभी फिलहाल टेस्ला अपनी मॉडल Y के दो वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव के साथ में भारत में उतरी है। रियर व्हील ड्राइव के ऑन रोड की कीमत की बात करें तो यह लगभग 60.1 लाख रूपए होगी और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव के लिए लगभग 67.8 लाख रूपए खर्च करने पड़ेंगे।
ये दोनों ही इलेक्ट्रिकल कार होगी और इनके रेंज की बात करें तो रियल व्हील ड्राइव की इसकी ड्राइव की रेंज 500 किलोमीटर है जबकि इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है वही लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव की रेंज 622 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है।
दोनों ही वेरिएंट में आपको ऑटो लोन का ऑप्शन मिलेगा जोकि कोटक महिंद्र प्राइम लिमिटेड की तरफ से दिया जा रहा है। जिनका शुरुआती रेट का इंटरेस्ट 9% प्रतिशत/साल होगा। TESLA ने फिलहाल अपने Y मॉडल को दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में बिक्री के लिए उपलब्ध किया है। इस साल जुलाई महीने के अंत तक दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलने की भी संभावना है। TESLA ने नौकरियों के लिए पर लोगों को रखना शुरू कर दिया है।
अगर कीमत की तुलना की जाए तो भारत में टेस्ला के लिए लोगो को बाकी देशों की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी जिसका मुख्य कारण आयात शुल्क है जो भारत सरकार की तरफ से लिया जाता है। टेस्ला की Y मॉडल चीन में भारत से आधे रेट लगभग ₹30.5 लाख में मिलती है। जर्मनी में इसी की कीमत ₹46 लाख और अमेरिका में ₹38.6 लख रुपए है।
फिलहाल टेस्ला चीन में बनी गाड़ियां भारत में बेचेगा। भारत में टेस्ला कामैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के बारे में अभी एलन मस्क ने चुप्पी साथ रखी है। पूर्व में एलन मस्क ने कहा था कि वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने से पहले भारत में टेस्ला की डिमांड को देखना चाहते हैं|