हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई को बड़ा धमाका करते हुए VIDA VX2 बहुत ही किफायती दामों में लॉन्च कर दिया. हीरो ने इसे 2 वेरिएंट में लॉंच किया है और साथ में बैटरी सर्विस मॉडल भी इसके साथ दिया है. लॉंच से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया पर कई बार टीज़र भी जारी किये थे. कीमत की बात करें तो के बेस वेरिएंट GO की कीमत 59,450 और टॉप वेरिएंट PLUS की कीमत 1,10000 तक जाती है. इसके base मॉडल में 2.2kwh की बैटरी और Top वाटिएंट में 3.4kwh की बैटरी मिलती है. वही GO की रेंज 92 km और PLUS की 142 km है. Go वेरिएंट में 33.2 ltr का बूटस्पेस और PLUS वाटिएंट में इससे कम का बूटस्पेस मिलता है. इन दोनों वाटिएंट में आपको चार्जर साथ में मिलता है.